- लगभग 53ग्राम सोना, 27हजार रुपये नकद, बाइक,तमंचा व कारतूस बरामद
जौनपुर। संयुक्त पुलिस टीमों ने गुरुवार को लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन अन्तरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लगभग 53ग्राम सोना, 27हजार रुपये से अधिक नकद, बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह सहित लूट की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोपियों से मीडिया कर्मियों के सामने पेश करते हुए बताया कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के यूपी सिंह कालोनी निवासी नंद किशोर सिंह गत 14 जून की सुबह टहलकर घर लौट रहे थे। जब बाइक सवार बदमाशों ने घर से 50 मीटर पूर्व असलहा सटाकर आतंकित कर सोने की चेन व चार अंगूठियां लूटकर सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग पर भाग गए थे। लाइन बाजार थाना में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी डॉ.कौस्तुभ ने लुटेरों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक केके सिंह व सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर हमराहियों के साथ तलाश में जुट गए। सुराग मिला कि पालपुर तिराहा (सैदनपुर) में तीन लुटेरे सोना बेचने-खरीदने की बात कर रहे हैं। इस पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव का मनीष रजक, प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना के मरगूपुर का सचिन चौहान व प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के नंदवत चमरू गांव का प्रभाकर सिंह उर्फ आशू सिंह है। इनके पास से टूटी हुई चेन सहित लगभग 53 ग्राम सोना, 27,200 रुपये नकद, तमंचा, दो कारतूस व लूट की वारदातों में प्रयुक्त अपाचे बाइक मिली। उन्होंने बताया पूछताछ में आरोपितों ने नंद किशोर सिंह के अलावा 24जून को प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के देवनहरी निवासी राहुल शुक्ल की पत्नी ज्योति शुक्ला, 27 जून को सिकरारा थाना के गुलजारगंज रईया निवासी पंकज अग्रहरि की पत्नी गुड़िया, 28 जून को आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना के तुलापुर गांव निवासी मुकेश सिंह की पत्नी पुष्पा पटेल के गले से सोने की चेन लूटना स्वीकार किया। सचिन चौहान के विरुद्ध प्रतापगढ़, प्रयागराज व जौनपुर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में 23, प्रभाकर सिंह उर्फ आशू सिंह के विरुद्ध 15 व मनीष रजक के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में डेल्टा प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, टीडी कालेज पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव व हमराही भी शामिल रहे।