जौनपुर धारा, जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के हरिहरपुर बलुआ गांव में गुरुवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच रिहायशी मड़हे उसमें रखा नकदी, खाद्यान्न, कपड़े सहित गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गए। अगलगी की घटना से हजारों का नुकसान हुआ है। मीरा पत्नी दिनेश निषाद गुरुवार देर रात्रि पड़ोस में टीबी देख रही थी इसी बीच उसके रिहायशी मड़हे से आग की लपटें दिखाई दी। दौड़कर शोर मचाते पहुंची। शोर सुन जबतक लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया तबतक उसके पांच रिहायशी मड़हे जलकर खाक हो गए। रिहायशी मड़हे में रखे छः हजार नकद, खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर जल गए। जिससे हजारों का नुकसान हुआ है। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दे दी है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
अज्ञात कारणों से लगी आग, पांच रिहायशी मड़हे जलकर खाक

Next article