Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनअजय-रकुल की दे दे प्यार दे-2 को मिली रिलीज डेट

अजय-रकुल की दे दे प्यार दे-2 को मिली रिलीज डेट

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की हिट फ़िल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल, दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग फुल स्पीड में चल रही है। इसी बीच मेकर्स ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी लॉक कर ली है। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह के साथ इस बार दे दे प्यार दे 2 में आर. माधवन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस बार रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे 2 में हास्य, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा देखने को मिलेगा। मेकर्स ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट 14 नवंबर 2025 अनाउंस की है। दे दे प्यार दे 2 में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपने-अपने किरदार ‘आशीष’ और ‘आयशा’ के रूप में अपने रोल को दोहराते हुए, पहले पार्ट की स्टार कास्ट के कुछ अन्य सदस्य भी इस रोमांटिक कॉमेडी में नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म की शूटिंग पंजाब, मुंबई और लंदन में की जा रही है। दे दे प्यार दे-2 आशीष और आयशा की कहानी को आगे बढ़ाएगी, जिसमें आशीष के परिवार से शुभकामनाएं मिलने के बाद, यह जोड़ा अब आयशा के परिवार से िमलकर अपने रिश्ते में एक और कदम बढ़ाएगा। बताया जा रहा है कि आर माधवन आयशा उर्फ रकुल प्रीत सिंह के सौम्य युवा पिता की भूमिका निभाएंगे, जो आशीष को अपने दामाद के रूप में पसंद नहीं करेंगे, जिसके कारण कई मजेदार वाक़ए होंगे। दे दे प्यार दे 2 का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसका निर्माण किया है।

Share Now...