जौनपुर। प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती और साधन सहकारी समितियों पर डीएपी पूरिया एवं रासायनिक खाद उपलब्ध न होने के कारण कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रमोद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसान विरोधी एवं तानाशाह है, किसानों की आमदनी दो-गुना करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार किसानों को बिजली और खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस समय किसानों के धान की फसल की रोपाई का समय चल रहा है, किंतु साधन सहकारी समितियो पर डीएपी और पूरिया खाद सरकार किसानों के लिए उपलब्ध नहीं कर पाई। खाद और यूरिया न मिलने से किसान मजबूरन बाजार में उपलब्ध नकली और महंगी रासायनिक खाद लेने पर विवश हुआ। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि बिजली की भीषण कटौती से आम जनजीवन पूरी तरह से बेहाल है, साथ ही किसानों को धान की रोपाई में बिजती न मिलने से उनकी धान रोपाई का कार्य बाधित हो गया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि इस समय चौबीस घंटे में मात्र पांच से छ: घंटे बिजली आ रही है। पुराने तार और पोल जर्जर अवस्था में है, विद्युत उपकेंद्रो की हालत दयनीय हो गयी है। भाजपा सरकार बिजली और रासायनिक खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों की तरफ आंख मूंदे कुंभकर्णी नींद में सो रही हैं। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं बिजली व्यवस्था और सहकारी समितियां पर रासायनिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर सत्यवीर सिंह, देवराज पांडेय, राकेश सिंह डब्बू, विनय तिवारी, अनिल दुवे आजाद, राकेश मिश्रा, शेर बहादुर सिंह, इरशाद खान राजू, विजय प्रकाश वर्मा, अरुण शुक्ला, जयमंगल यादव, इकबात हुसैन, जब्बार अती सतमानी, तात प्रकाश पात्त, सत्यप्रकाश दूबे, अनुराग पांडेय आनंद, बबलू, गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
अघोषित बिजली कटौती व अन्य समस्याओं के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
