Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरअकीदत के साथ मनाया गया हज़रत शेखू शाह मज़दूब का उर्स

अकीदत के साथ मनाया गया हज़रत शेखू शाह मज़दूब का उर्स

जौनपुर धारा,जौनपुर। शहर के शाही पुल स्थित शेरवाली मस्जिद के अहाते में स्थित हज़रत शेखू शाह मज़दूब का 45वां उर्स बड़ी धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया, जिसमें ज़िले और अन्य ज़िलों से आए अकीदतमंदों ने शिरकत की। लोगों ने मन्नतें मांगी और उनकी बताई हुई राह पर चलने का संकल्प लिया। शुक्रवार की सुबह नमाज़-ए-फङ्का के बाद मज़ार मुबारक को गुस्ल देने की रस्म अदा की गई। इसके बाद क़ुल शरीफ का आयोजन किया गया, जिसमें अकीदतमंदों के साथ-साथ मदरसे के तलबा ने भी शिरकत की। फिर सीरतुन्नबी सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम का जलसे और नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसकी सदारत क़ारी इश्तियाक़ अहमद ज़िया ने की और निज़ामत मुनिस जौनपुरी ने की। जलसे को खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा मऊवी ने कहा कि इस फ़ितने के दौर में सबसे ज्यादा ज़रूरत इस बात की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सुन्नत-ए-मुस्तफा सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम पर अमल करें। हमें अपनी ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफा रसूल-ए-पाक सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की ज़िंदगी से मिला है कि हम जो कुछ भी करें, अल्लाह की रज़ा के लिए करें और सुन्नत-ए-रसूल सल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम पर चलते हुए अल्लाह के पैग़ाम को जहां तक हो सके, वहां तक पहुंचाने की कोशिश करें। यही काम हमारे बुज़ुर्गों और ग़ाज़ियाने इस्लाम ने किया है। क़ारी इश्तियाक़ अहमद ज़िया ने बताया कि हज़रत शेखू शाह मज़दूब अकबर बादशाह के दौर के बुज़ुर्ग थे। इतिहास में मिलता है कि वह हमेशा एक गुदड़ी ओढ़े रहते थे और सर्दी में कांपते रहते थे। अगर कभी वह अपनी गुदड़ी उतार देते थे, तो वह गुदड़ी खुद कांपने लगती थी। उनकी दुआओं के बाद पुल का निर्माण पूरा हुआ और अल्लाह का करम है कि सैकड़ों साल बीत जाने के बाद भी यह पुल ज्यों का त्यों खड़ा है। उसके बाद शायरो ने नात पेश किये जिस को लोगों ने खूब सराहा इस अवसर पर खलील इब्न असर मोनिस जौनपुरी, अहमद जौनपुरी, नासिर जौनपुरी, अज़ीम जौनपुरी, आदि ने नात पेश किये। इस मौक़े पर अरशद कुरैशी, रइस अहमद आदि मौजूद रहे। आखिर में कारी ईश तियाक अहमद जिया ने आये होए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Share Now...