Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअकीदत के साथ अदा की गई बकरीद की नमाज

अकीदत के साथ अदा की गई बकरीद की नमाज

जौनपुर धारा,सोनभद्र। शनिवार को चोपन के गौरव नगर स्थित ईदगाह पर ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अकीदत और भाईचारे के साथ अदा की गई। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक परिधान में ईदगाह पहुंचने लगे। समय पर इमाम मोहम्मद रमजान कादरी की अगुवाई में नमाज अदा की गई। जिसके बाद मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और आपसी सौहार्द की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की मुबारकबाद दी गई। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, वे नए कपड़े पहनकर ईदगाह पहुंचे और पर्व की रौनक में शामिल हुए। बकरीद के मौके पर कुर्बानी का सिलसिला भी पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान ईदगाह के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई असुविधा न हो। नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी। बकरीद के इस पावन पर्व पर समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने मुस्लिम समुदाय को बधाई दी और आपसी एकता एवं भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया। इसी क्रम में चतरा क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में स्थित नूरी मस्जिद में शनिवार सुबह 8 बजे ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की नमाज़ अकीदत के साथ अदा की गई। मस्जिद के इमाम आलम नूरी ने नमाज़ पढ़ाई और देश में अमन-चैन, भाईचारा व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त की और व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर तेजू अंसारी, राजू खान, हसनैन कादरी, मुजफ्फर, अकबर अंसारी, मुजफ्फरूल, अलहम, टीपू, जावेद, जहांगीर खान, लकुम अंसारी, नाटे उर्फ हसन, रिक्की उर्फ शाहिद, सुहेल अहमद, रियाज अहमद, गुलजार, इसराइल अंसारी, इजहार अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Share Now...