Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुरअंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार रेलिंग से टकराए, एक की...

अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार रेलिंग से टकराए, एक की मौत दो घायल

  • हेलमेट न लगाना बना मौत की वजह, जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर हुई घटना

जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के लिलहा चोरसंड गांव के पास दिन में साढ़े ग्यारह बजे जौनपुर-आजमगढ़ बाईपास पर अंतिम संस्कार से जौनपुर से लौट रहे बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ही बाइक पर सवार तीन व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गए। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को अत्यंत गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज गया है। बताया जाता है कि आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के अवदह खास गांव निवासी अरविंद 50 पुत्र गिरधारी गांव के ही जयप्रकाश पुत्र राम जन्म तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ रामघाट पर गांव के ही किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे जहां से तीनों एक ही बाइक से वापस आ रहे थे तथा तीनों ने ही हेलमेट नहीं लगा रखा था। लगभग साढ़े ग्यारह बजे लीलहा गांव के पास से गुजरे बाईपास पर उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई जिसके फलस्वरूप तीनों छिटक कर सड़क पर दूर जा गिरे। सर में गंभीर चोट आने की वजह से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं एक अन्य व्यक्ति को उपचार हेतु घटना की सूचना पर थाने से पहुंचे उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय ने जिला अस्पताल भेजवाया और अरविंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Share Now...